डेबिट कार्ड क्या होता है? | What is debit card in hindi ?

 जिस तेज गति से आज की दुनिया डिजिटल होती जा रही है उसी तेज गति से डिजिटल सुविधाओं का लाभ लेने के लिए नए-नए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कार्ड बनते जा रहें है और उनका उपयोग डिजिटल सेवाओं का लाभ लेने के लिए किया जा रहा है। आज के समय में उपलब्ध और नई-नई तकनीकों का ज्ञान होना बहुत जरुरी है। वित्तीय ज्ञान की इस कड़ी में आज हम बात करने वाले है डेबिट कार्ड के विषय में और जानेंगे कि डेबिट कार्ड क्या है ? इसके फायदे क्या है ? डेबिट के कार्ड के उपयोग और भी ऐसी कई जानकरियों पर हम डेबिट कार्ड के विषय में चर्चा करेंगे। 

What is debit card in hindi ?

डेबिट कार्ड क्या होता है? | What is debit card in hindi ?


डेबिट कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जिसे हम ATM कार्ड के नाम से भी जानते हैं। इसे इलेक्ट्रॉनिक चेक भी कहा जाता है जिसका उपयोग भुगतान करने के लिए किया जाता है। एटीएम के अलावा यदि डेबिट कार्ड का इंटरनेट के लिए उपयोग होता है तो इसका कोई भी भौतिक अस्तित्व नही है केवल कार्ड नंबर और कुछ गुप्त कोड के द्वारा इसका संचालन इंटरनेट पर किया जा सकता है। डेबिट कार्ड की सबसे खास बात यह है कि यह 24 घंटे और दुनिया में कहीं भी आपको सेवाएँ देने का कार्य करता है। दोस्तों इससे आपको डेबिट कार्ड का मतलब तो पता चल ही गया होगा। 

डेबिट कार्ड नंबर कितने नंबर का होता है ?


आपको बता दें डेबिट कार्ड 16 अंकों का होता है। डेबिट कार्ड के पहले 6 अंक बैंक आइडेंटिफिकेशन नंबर होते हैं और इसके बाद के सभी 10 अंक को कार्डधारक का यूनिक अकाउंट नंबर कहा जाता है। 

Cvv नंबर क्या होता है ? या  Cvv कोड क्या होता है ?


अब हम बात करते हैं कि Cvv कोड क्या होता है, Cvv तीन अंकों का कोड होता है इसका पूरा नाम (Card Verification Value) कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू होता है। यह Cvv नंबर आपके कार्ड के पीछे की तरफ जो ब्लैक मैग्नेटिक पट्टी होती है उसके पास लिखा हुआ रहता है। यह एक प्रामाणिक कोड होता है इस कोड की खासियत यह है कि यह कोड किसी भी ट्रांज़ैक्शन के दौरान किसी भी सिस्टम में सेव नहीं होता है जैसे आपका कार्ड नंबर सेव हो जाता है और आपको दोबारा अपना कार्ड नंबर डालने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। लेकिन Cvv नंबर सेव न होने की वजह से दोबारा डालना पड़ता है इसकी इस खासियत से लोग फ्राड और ठगी से बच जाते है। यह नंबर कार्ड में पीछे की तरफ कुछ इस तरह छोटे अंकों में लिखा जाता है कि यह आसानी से दिखाई भी नहीं देता। और भी सतर्कता के हिसाब से यह भी सलाह जाती है कि पिन कोड की तरह आप Cvv नंबर याद कर लें और उसे कार्ड से मिटा दें। 

Virtual debit card क्या होता है ?


वर्चुअल डेबिट कार्ड भी अन्य डेबिट कार्ड की तरह ही होता है। यह अन्य डेबिट कार्ड की तरह प्लास्टिक का नहीं होता है। यह एक निश्चित समय के लिए बैंक की साइट पर ग्राहक की प्रोफाइल के माध्यम से बनाया जाता है। इसे बनाने लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी देनी पड़ती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इससे लेनदेन करने पर प्राथमिक कार्ड या खाते की जानकारी सुरक्षित रहती है। वर्चुअल डेबिट कार्ड और प्लास्टिक डेबिट कार्ड अंतर नहीं होता है, बस आप इसे एटीएम मशीन में उपयोग नहीं कर सकते हैं। 

डेबिट कार्ड से हम क्या क्या कर सकते हैं?


डेबिट कार्ड के द्वारा आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं और अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं तथा एटीएम से ही डेबिट कार्ड के द्वारा धन का हस्तांतरण कर सकते हैं। डेबिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन भुगतान करने  लिए कर सकतें हैं जैसे ऑनलाइन शॉपिंग आदि। 

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है?


 क्रमांक 

 अंतर का आधार 

 क्रेडिट कार्ड 

 डेबिट कार्ड 

 

 बिल और अकाउंट स्टेटमेंट 

 क्रेडिट कार्ड धारक के पास हर महीने बैंक द्वारा खर्चे का बिल भेजा जाता है। 

 डेबिट कार्ड धारक स्वयं ऑनलाइन अपने खर्चे देख सकता है। 

 2 

 कार्ड लिंक 

 क्रेडिट कार्ड सीधे बैंक या जारीकर्ता संस्थान से लिंक होता है। 

 डेबिट कार्ड व्यक्ति के सेविंग अकाउंट से लिंक होता है। 

 3 

 खर्च लिमिट 

 क्रेडिट कार्ड में महीने की एक लिमिट तय होती है और कुछ लिमिट ग्राहकों की साख के आधार पर होती है। 

 डेबिट कार्ड के मामले में बैंक द्वारा डेली विथड्राल लिमिट तय होती है। 

 4 

 ब्याज 

 क्रेडिट कार्ड पर पैसा उधार लिया जाता है यदि समय पर न चुकाया जाए तो ब्याज लगता है। 

 डेबिट कार्ड द्वारा जो पैसा खर्च होता है वो स्वयं के सेविंग अकाउंट से होता है इसीलिए इस पर कोई ब्याज नहीं लगता। 

 5 

 सर्विस चार्ज 

 क्रेडिट कार्ड के सर्विस थोड़े अधिक होते हैं। 

 जबकि डेबिट कार्ड के सर्विस चार्ज क्रेडिट कार्ड की तुलना में कम होते हैं। 

 6 

 एटीएम में उपयोग 

 क्रेडिट कार्ड द्वारा एटीएम से पैसे निकालने पर एक फीस और ब्याज लगता है। 

 डेबिट कार्ड द्वारा एटीएम से पैसे निकालने पर महीने की एक निश्चित सीमा तक कोई फीस नहीं लगती। 

 7 

 सिक्योरिटी 

 क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन उपयोग के लिए सुरक्षित है। 

 इसी तरह डेबिट कार्ड भी ऑनलाइन उपयोग के लिए सुरक्षित है। 

 8 

 पात्रता 

 क्रेडिट कार्ड का मिलना व्यक्ति की साख और अन्य मानदंड पर निर्भर करता है। 

 डेबिट कार्ड के लिए व्यक्ति का केवल बैंक अकाउंट होना चाहिए। 

 9 

 उपयोगी 

 क्रेडिट कार्ड पूरी दुनिया में मान्य है इसीलिए यात्रा के लिए अधिक उपयोगी और सुरक्षित माने जाते हैं।  

 डेबिट कार्ड अपने ही देश में ज्यादा उपयोग में लाये जाते हैं। 



डेबिट कार्ड से एक दिन में कितने रूपये निकाल सकते हैं?


यह अलग-अलग बैंकों के हिसाब से अलग -अलग होता है। कई बैंक्स एक दिन में 10000 रूपये निकालने अनुमति देती हैं, तो कई बैंक्स 15 से 20 हजार रूपये निकालने तक की लिमिट देतीं हैं। 

डेबिट कार्ड कैसे मिलेगा ?


डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं डेबिट कार्ड कुछ निर्धारित दिनों में आपके पते पर पहुंच जायेगा। 

डेबिट कार्ड के प्रकार


वीसा कार्ड, वीसा क्लासिक डेबिट कार्ड, वीसा गोल्ड डेबिट कार्ड, वीसा प्लैटिनम कार्ड, वीसा सिग्नेचर डेबिट कार्ड, वीसा इनफिनिट डेबिट कार्ड, स्टैण्डर्ड डेबिट कार्ड और रूपये कार्ड आदि कई प्रकार के डेबिट कार्ड बैंक्स द्वारा ऑफर किये जाते हैं। 

डेबिट कार्ड के फायदे


1. इंडिया में कहीं भी, कभी भी किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। 
2. जेब में ज्यादा पैसे रखने का झंझट नहीं होता। 
3. डेबिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन खरीदी कर सकते हैं। 
4. ऑनलाइन पैसों का ट्रांसफर कर सकते हैं। 
5. डेबिट कार्ड पर बहुत कम मेंटेनेंस चार्ज देना होता है। 
6. डेबिट कार्ड आसानी से मिल जाता है बस आपका बैंक अकाउंट होना चाहिए। 
7. यह पैसों के लेन-देन लिए सुरक्षित माना जाता है। 

What is Credit Card in Hindi क्रेडिट कार्ड क्या है ?

किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

डेबिट कार्ड के ऊपर आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। आप ऐसे ही हमारी साइट और हमारी टीम को प्यार और दुलार देते रहें इससे हमें आपके लिए फाइनेंस के विषय पर लिखने की प्रेरणा मिलती रहती है। आपके सुझाव हमारे लिए अमूल्य हैं आप आपके सुझाव हमें नीचे कमेंट के माध्यम से भेज सकते हैं। 
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post