Pan aadhaar link process in hindi | पैन और आधार कार्ड को कैसे लिंक करे ?

आज के इस दौर में आधार कार्ड कितना जरुरी हो गया, जहाँ भी verfication की बात है वहाँ पर आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है। ऐसे ही Pan Card का Aadhar Card से लिंक होना जरुरी होता है। Aadhar pan link last date के बारे में आपको बता दें कि पैन और आधार कार्ड link कि अंतिम Date 31 मार्च 2022 रखी गई थी जिसके बाद आपका Pan Card निष्क्रिय हो सकता है। लेकिन एक बड़े राहत की खबर यह है कि आपके पैन और आधार कार्ड की लिंक करने की तिथि बढाकर 31 मार्च 2023 कर दी गई है, मतलब आपका पैन कार्ड 31 मार्च 2023 तक कार्य करेगा ( economictimes .indiatimes.com के एक लेख के अनुसार ) लेकिन 1 अप्रैल 2022 से तीन महीने तक मतलब 30 जून 2022 तक पैन और आधार लिंक करने पर 500 रूपये लगेगा और 1 जुलाई 2022 से आपको 1000 रूपये देना होगा। 

{tocify} $title={Table of Contents}

बहुत से लोगों को समझ नहीं आता है कि पैन और आधार कार्ड को कैसे लिंक करे ?

आज यहाँ हम आपको Step by step बताने वाले है कि Pan card aadhar card link कैसे लिंक करें। Pan aadhar link online करने की बहुत ही सरल विधि है जिसके द्वारा आप अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड घर बैठे बड़े ही आसानी से घर बैठे लिंक कर सकते है बस आपको पूरी Process बड़ी सावधानी के साथ पढ़कर Follow करना है और आपका काम कुछ ही चंद मिनिटों में पूरा हो जायेगा।

Pan aadhaar link करने की प्रिक्रिया -


👉 Pan card से Aadhar card, Link करने के लिए सबसे पहले आपको Income Tax Department का Tax e-filing portal खोलना होगा - ये e filing pan aadhar link है  Home | Income Tax Department यहाँ आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा।


Pan aadhaar link करने की प्रिक्रिया



👉 इसके बाद आपको यहाँ पर Link आधार पर जाकर Click करना है, जहाँ आपको कुछ इस तरह का Form दिखाई देगा -



Pan aadhaar link process in hindi | पैन और आधार कार्ड को कैसे लिंक करे ?


👉 यहाँ इस फॉर्म में आपको अपना नाम , आधार संख्या , पैन संख्या और मोबाइल नंबर डालकर Image Captcha भरकर Link आधार पर Click कर देना है। बस आपका काम हो गया अब एक Time के बाद आपका Aadhar और Pan, Link हो जायेगा। 

Aadhar pan link status कैसे Check करें ?


अब ये सवाल हर किसी के मन में आता है कि ऊपर बताई गई Pan link with aadhar की प्रिक्रिया को पूरा करने के बाद  Pan aadhar link status का पता कैसे लगेगा। हम आपको नीचे एक प्रिक्रिया बताने वाले है जिसके जरिये अपने pan aadhar link status को online check कर सकते है। 


👉 सबसे पहले आपको Pan aadhaar link status check करने के लिए  Income Tax Department का Tax e-filing portal खोलना होगा - ये e filing pan aadhar link है  Home | Income Tax Department यहाँ आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा।


Aadhar pan link status कैसे Check करें


👉 यहाँ आपको नीचे  Link Aadhar Status पर Click करना होगा इसके बाद कुछ इस तरह का एक फॉर्म दिखाई देगा।  




Aadhar pan link status कैसे Check करें


👉 जहाँ आपको Pan Card Number और Aadhar Card Number डालकर Pan Card और Aadhar Card, Link हुआ है कि नहीं ये पता लग जायेगा। 

SMS के द्वारा Pan और Aadhar को कैसे लिंक करें ?


क्या आपको पता है आप अपने Mobile से SMS भेजकर भी अपना Adhar card pan card link करवा सकते है, इसके लिए आपको अपने मोबाइल के New SMS पर जाना है और SMS में - UIDPAN<12 संख्या का आधार न०> <10 संख्या का पैन न०>  ठीक इसी तरीके से type करके अपने उस नंबर से भेजना है जिसका दोनों जगह रेजिस्ट्रेशन है आपको ये SMS,  567678या 56161 पर भेज देना है और Aadhar pan link status, Check करने के लिए ऊपर बताई गई Process कर लेना है। 


आज हमारे द्वारा इस आर्टिकल में  link aadhar to pan card की जानकारी आपके काम आएगी और यदि आपके मन में कोई सवाल है या आप हमें इस आर्टिकल में किसी सुधार के विषय में बताना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। इससे हमें ख़ुशी होगी। 
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post